होली के अवसर पर एक सौ आठ गरीबों को श्रीधाम वृन्दावन के निःशुल्क दर्शन कराये जायेंगे

IMG-20250304-WA0221

सिलीगुड़ी: गीता प्रचार समिति एवं शक्तिगर श्रीकेशव गोस्वामी गौड़ीय मठ की संयुक्त पहल से होली के अवसर पर १ सौ ८० जरूरतमंद लोगों को श्रीधाम वृन्दावन का नि:शुल्क दर्शन कराया जायेगा। भक्तिवेदांत सज्जन महाराज ने मंगलवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि उन्हें ६ मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से वृन्दावन ले जाया जाएगा और १६ मार्च को सिलीगुड़ी लौटेंगे। इन्हें न केवल सिलीगुड़ी बल्कि उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों से दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement