जादवपुर घटना को लेकर कूचबिहार में एडसो का विरोध प्रदर्शन जारी

IMG-20250304-WA0228

दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा

कूचबिहार: जादवपुर घटना को लेकर एडसो ने आज हल्दीबाड़ी में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। आज शहर में विरोध रैली के साथ ही एडसो प्रतिनिधिमंडल ने थाने पर धरना दिया। इधर, टीएमसीपी पर एड्डो जुलूस पर हमला करने का आरोप लगा है। इस घटना में एडसो के कई कर्मी घायल हो गये। आज कूचबिहार जिले के हल्दीबाड़ी में जुलूस और विरोध प्रदर्शन के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हल्दीबाड़ी थाने में ज्ञापन सौंपा गया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement