सिलीगुड़ी की सड़क पर एक प्लास्टिक बैग में एक देशी पिस्तौल और चार कारतूस मिले

IMG-20250304-WA0230

सिलगढ़ी: एनजेपी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी इलाके से एक बंदूक और चार कारतूस बरामद किये गये हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को फूलबाड़ी के अमाई दिघी इलाके में उपनहर सड़क पर एक प्लास्टिक बैग में एक बंदूक मिली। कैरी बैग में एक देशी पिस्तौल और चार कारतूस थे। यह खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना न्यू जलपाईगुड़ी थाने को दी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में बंदूक और कारतूस कौन लाया, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement