सिलीगुड़ी: शादी से दो महीने पहले एक युवक का फंदे से लटका शव बरामद हुआ है। घटना से फूलबाड़ी में हड़कंप मच गया है। घटना सिलीगुड़ी शहर से सटे फूलबाड़ी २ ग्राम पंचायत के पूर्वधानतला के जॉयनगर कॉलोनी इलाके में मंगलवार सुबह घटी। मृतक युवक का नाम मिथुन चक्रवर्ती है। उसकी उम्र २८ साल है।जानकारी के अनुसार मिथुन सिलीगुड़ी के बाबूपारा इलाके में एक कपड़े की दुकान में काम करता था। उसने फूलबाड़ी की एक युवती से रजिस्ट्री में शादी कर ली थी। सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार आगामी बैशाख महीने में उनकी शादी तय है। मिथुन कल रात काम से लौटा और खाना-पीना खाकर अपने घर में सोने चला गया। आज सुबह उसके परिजनों ने उसे फंदे से लटका हुआ पाया।
माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण ऐसी घटना घटी होगी।खबर मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।