हल्दीबाड़ी: तृणमूल समर्थकों ने जादवपुर की घटना का विरोध कर रहे डीएसओ कार्यकर्ताओं को सड़क पर फेंक दिया और बांस के डंडों से उसकी पिटाई की। इस घटना से सीमावर्ती शहर हल्दीबाड़ी में भारी तनाव पैदा हो गया। गौरतलब है डीएसओ कार्यकर्ता सोमवार दोपहर को जादवपुर घटना को लेकर हल्दीबाड़ी कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन करने के बाद पार्टी कार्यालय लौट रहे थे। आरोप है कि तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीएसओ कार्यकर्ता पर घात लगाकर हमला किया। घटना सोमवार दोपहर हल्दीबाड़ी कस्बे के स्टेशन रोड इलाके में घटी। इस घटना में आठ डीएसओ कर्मी घायल हो गए।

सूचना मिलने पर हल्दीबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रण में लाने के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। तृणमूल नेताओं ने कहा ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। तिल को तार बनाने की कोशिश की जा रही है।