उत्तर दिनाजपुर: उच्च माध्यमिक परीक्षा की अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड घर पर भूल गई थी, जब उसने इसके जानकारी पुलिस को दी, तो एक सिविक भाेलिंटर ने उसकी मदद की. सिविक भाेलिंटर अपनी बाइक पर उसको बिठा कर उसके घर एडमिट कार्ड लेने गया और फिर उसको परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया।इस्लामपुर मिलनपल्ली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुलिस की मानवीय तस्वीर देखने को मिली। आज से प्रदेशभर में हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इस्लामपुर पुलिस की ओर से भी पर्याप्त पुलिस सक्रियता है। परीक्षार्थियों की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई है।इस वर्ष की उच्चतर माध्यमिक परीक्षा आज प्रथम भाषा परीक्षा के साथ शुरू हुई। विद्यार्थियों में उत्साह और जोश देखा गया। छात्र अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे।इस बीच, इस्लामपुर के गुंजुरिया स्थित पाचू रोसिया हाई स्कूल की एक छात्रा ने जब पुलिस को बताया कि वह अपना एडमिट कार्ड भूल गई है, तो एक सिविक भाेलिंटर उसे बाइक पर ले गया और उसका एडमिट कार्ड लेकर उसे मिलनपल्ली हाई स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर वापस लाया।