भैरहवा: नेपाली कांग्रेस के नीति, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आज से भैरहवा में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। देश भर से १६५ क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशिक्षण के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। पहले दिन, सोमवार को अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा प्रशिक्षण को संबोधित करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे।
अध्यक्ष देउबा प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आज सुबह काठमांडू से भैरहवा पहुंच रहे हैं। नीति शोध संस्थान के प्रमुख व उपाध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड़का के अनुसार, सोमवार व मंगलवार को होने वाले प्रशिक्षण में देशभर से क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुख, समान निर्वाचन क्षेत्र वाले जिलों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत३३० से अधिक नेता व कार्यकर्ता भैरहवा आए हैं। प्रशिक्षण में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि पार्टी को संस्थागत और मजबूत कैसे बनाया जाए।
महासचिव गगन कुमार थापा और विश्वप्रकाश शर्मा भी सोमवार को प्रशिक्षण के लिए आ रहे हैं। खबर है कि गृह मंत्री रमेश लेखक भी सोमवार को भैरहवा का दौरा करने वाले हैं। शेखर कोइराला और मिनेन्द्र रिजाल सहित कई नेता शनिवार से ही रूपन्देही में हैं।
उद्घाटन के बाद कांग्रेस द्वारा अब तक किए गए नीतिगत सुधार, भौतिक अवसंरचना सहित उपलब्धियां, संविधान और देश के विकास में कांग्रेस की भूमिका, आगामी आम अधिवेशन, सक्रिय सदस्य और आम चुनाव सहित छह अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इस दौरान, प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्रों के अनुभव भी साझा करेंगे। कांग्रेस ने कहा है कि क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्तमान सरकार की गतिविधियों पर आलोचनात्मक सुझाव भी देंगे और सरकार में शामिल दो मंत्री उन पर जवाब देंगे।