काठमांडू: काठमांडू के नया बानेश्वर में प्रदर्शन के दौरान झड़प हो गई है। झड़प में पुलिस सर्कल सिंहदरबार के डीएसपी गंगा पौडेल घायल हो गये। स्वर्गद्वारी गुठी के पीड़ित मोही किसान संघर्ष समिति के विरोध प्रदर्शन के दौरान झड़प हो गया। जिला पुलिस कॉम्प्लेक्स काठमांडू के एसपी अपिलराज बोहरा ने बताया कि झड़प में डीएसपी पौडेल घायल हो गये हैं। डीएसपी पौडेल के सिर पर चोट लगी है। फिलहाल उनका इलाज नया बानेश्वर के सिविल अस्पताल में चल रहा है।