नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में तनावपूर्ण गतिरोध के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमिर ज़ेलेंस्की के साथ तत्काल सीधी बातचीत से इनकार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन को तुरंत युद्धविराम बंद कर देना चाहिए. लेकिन उनका कहना है कि ज़ेलेंस्की युद्धविराम पर बातचीत नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन युद्धविराम चाहता है तो तत्काल युद्धविराम हो सकता है।
ज़ेलेंस्की पहले ही कह चुके हैं कि वह द्विपक्षीय वार्ता में विवाद को लेकर ट्रंप से माफ़ी नहीं मांगेंगे। उनका कहना है कि इस तरह का टकराव दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं है।