आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा

IMG-20250301-WA0225(1)

त्तर दिनाजपुर: चोपड़ा थाना अंतर्गत चुटियाखोर ग्राम पंचायत के कालिकापुर इलाके में आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। शनिवार को पुलिस एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने कालिकापुर इलाके में गई थी। लेकिन ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। पुलिस से झड़प का वीडियो वायरल हो गया है। इस घटना से काफी सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद चोपड़ा थाने से बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि पुलिस मुजीबुर्रहमान को गिरफ्तार करने गयी थी। जब ग्रामीणों ने आरोपियों को गाड़ी में चढ़ने से रोका तो इलाके में बेहद तनाव फैल गया। हालांकि पुलिस ने इस घटना में कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।

About Author

Advertisement