काठमांडू: फाल्गुन 21 को होने वाले हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स के चुनाव को टालने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक रिट फाइल की गई है। एडवोकेट कीर्तिनाथ शर्मा पौडेल ने फाल्गुन 21 को होने वाले हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स के चुनाव और माघ 22 से होने वाले डायरेक्ट नॉमिनेशन पेपर के पूरे प्रोग्राम को टालने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में रिट फाइल की है।
रिट में प्रेसिडेंट ऑफिस और प्राइम मिनिस्टर ऑफिस को रेस्पोंडेंट बनाया गया है। रिट पिटीशनर का दावा है कि पार्लियामेंट को भंग करने की मांग वाली पहले की रिट सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है और चुनाव शेड्यूल को इस तरह से पब्लिक किया गया है जिससे रिट पर असर पड़ेगा।








