सांसद राजु विष्ट रंगापानी रेल ओवर ब्रिज के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह का आयोजन करेंगे

FB_IMG_1767722912994

दार्जिलिङ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आशीर्वाद से दार्जिलिङ लोकसभा सांसद राजु विष्ट रंगापानी रेल ओवर ब्रिज के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह का आयोजन करेंगे।
आज सांसद ने सामाजिक संजाल के जरिये कहा- केंद्र सरकार इस अत्यंत आवश्यक परियोजना के लिए १००% वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है और इसके लिए ₹६९.७९ करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
सांसद ने रंगापानी एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी नागरिकों से इस शुभ अवसर पर अवश्य शामिल होने के लिये विनम्र अनुरोध किया है। उन्होंने संजाल के द्वारा ७ जनवरी २०२६, सुबह १०:३० बजे, रंगापानी रेलवे क्रॉसिंग पर मिलने के लिये सभी से निवेदन किया है।

About Author

Advertisement