दार्जिलिंग: केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष २०१७–१८ में ही बर्धमान रोड फ्लाईओवर के लिए ६१.५४ करोड़ रुपये आवंटित कर दिए थे। इसके बावजूद अब तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है। दार्जिलिंग लोकसभा सांसद राजू बिष्ट ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर अपनी नाराज़गी व्यक्त की है।
सांसद बिष्ट ने बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष २०१९–२० से अब तक केंद्र सरकार ने केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ) के तहत पश्चिम बंगाल को १,७३६ करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की है। इसमें से पश्चिम बंगाल सरकार ने दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जिलों के लिए ८०.३४ करोड़ रुपये आवंटित किए, लेकिन विशेष रूप से हमारे क्षेत्र की परियोजनाओं को पूरा करने के रूप में इन आवंटनों का वास्तविक लाभ अब तक ज़मीन पर दिखाई नहीं देता।










