सांसद राजू बिष्ट दलपचन्द दीपंकर बुद्ध पार्क में

FB_IMG_1766232407995

दलपचन्द: आज दार्जिलिंग लोकसभा सांसद राजू बिष्ट को यहां दलपचन्द स्थित दीपंकर बुद्ध पार्क के पूजा-अनुष्ठान में सहभागी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस पवित्र और पुण्य कार्य में आदरणीय गुरुओं के सान्निध्य में सहभागी होकर सांसद को आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने तथा आंतरिक शांति का अनुभव करने का सुअवसर मिला।
आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण और शुभ है, क्योंकि एक ओर लेप्चा और भूटिया, डुक्पा तथा यिमी समुदाय लोसुंग/नामसुंग पर्व मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आज अंतिम महान लेप्चा राजा गेबु असुक की २४९वीं जयंती भी है। ऐसे पवित्र और विशेष दिन पर दीपंकर बुद्ध पार्क के उद्घाटन पूजा समारोह का साक्षी बनना न केवल सांसद के लिए, बल्कि इस क्षेत्र के समस्त लोगों के लिए भी बड़े सौभाग्य की बात है। यह बात उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संदेश में कही।
श्री बिष्ट ने कहा, “महान लेप्चा राजा गेबो असुक जी का योगदान लेप्चा संस्कृति, जनता और समुदाय को अतिक्रमण से सुरक्षित रखने में अतुलनीय रहा है। उनकी उदारता और करुणा की गाथा कालिम्पोङ पर्वत और लेप्चा समुदाय के इतिहास से गहराई से जुड़ी हुई है, जिसे अलग-थलग करके नहीं देखा जा सकता। मैं भी अपनी ओर से इस बुद्ध पार्क के निर्माण हेतु छोटा-सा आर्थिक सहयोग कर पाने पर गर्व महसूस करता हूँ। इस पार्क का निर्माण अनुयायियों, भक्तों, दाताओं, स्थानीय निवासियों, विभिन्न समुदायों, क्लबों और संगठनों की दृढ़ आस्था और विश्वास का प्रत्यक्ष प्रमाण है। साथ ही यह भी प्रमाणित करता है कि यदि हम पवित्र उद्देश्य और अटल विश्वास के साथ आगे बढ़ें, तो हमारा समाज जाति, वर्ग और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर सदैव एकजुट रह सकें।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement