श्रीलंकाई टीम के फील्डिंग कोच बने आर. श्रीधर

IMG-20251218-WA0052

कोलंबो: श्रीलंका ने अगले साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी२० वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
श्रीलंका क्रिकेट ने आर. श्रीधर को फरवरी–मार्च में होने वाले टी२० वर्ल्ड कप के समापन तक राष्ट्रीय टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। श्रीधर २०१४ से २०२१ तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच रह चुके हैं।
उन्होंने इसी वर्ष की शुरुआत में श्रीलंका के राष्ट्रीय हाई परफॉर्मेंस सेंटर में १० दिनों का विशेष फील्डिंग कैंप भी आयोजित किया था। श्रीलंका क्रिकेट ने आधिकारिक बयान में कहा कि आईसीसी पुरुष टी२० वर्ल्ड कप की समाप्ति तक आर. श्रीधर श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम के फील्डिंग कोच के रूप में कार्य करेंगे।
बीसीसीआई लेवल-३ कोच श्रीधर ने ३०० से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम को अपनी सेवाएं दी हैं। अब वे श्रीलंकाई टीम की फील्डिंग में सुधार पर विशेष ध्यान देंगे। वे पाकिस्तान और इंग्लैंड के आगामी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे और उसके बाद टी२० वर्ल्ड कप की तैयारियों पर फोकस करेंगे।
आर. श्रीधर की नियुक्ति ११ दिसंबर से १० मार्च २०२६ तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में श्रीलंका पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगा और उसके बाद टी२० वर्ल्ड कप में भाग लेगा। भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से टी२० वर्ल्ड कप के मेजबान हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement