सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल पर ‘आलो दिशारी कैंप’, छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण

Screenshot_20251216_223428_Instagram

सिलीगुड़ी: शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञान को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी नगर निगम की पहल पर ‘आलो दिशारी कैंप’ नामक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी बॉयज़ हाई स्कूल परिसर से सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया। इस अवसर पर मेयर परिषद के सदस्य, नगर निगम के अधिकारी तथा संबंधित विद्यालयों के शिक्षक–शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


करीब २२५ विद्यार्थियों को लेकर आयोजित यह शैक्षणिक भ्रमण माटीगाड़ा स्थित उत्तर बंगाल विज्ञान केंद्र तक किया गया। विज्ञान केंद्र में छात्रों ने पूरे दिन विज्ञान आधारित विभिन्न प्रदर्शनी, मॉडल और प्रयोगात्मक गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर प्राप्त किया।
भ्रमण अवधि के दौरान छात्रों के लिए सुबह और दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। कक्षा से बाहर निकलकर आनंद के साथ सीखने की इस पहल से छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर मेयर गौतम देव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षा को केवल पुस्तकों तक सीमित न रखकर व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से भी सीखने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र दिनभर उत्तर बंगाल विज्ञान केंद्र में रहकर विभिन्न विषयों को नजदीक से देखेंगे और समझेंगे, तथा वे स्वयं भी छात्रों के साथ उपस्थित रहेंगे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement