नेफ्रोकेयर इंडिया ने चौथे वर्ष भी वॉकथॉन का सफल आयोजन किया, किडनी स्वास्थ्य के प्रति दिया जागरूकता संदेश

IMG-20251214-WA0079

कोलकाता: नेफ्रोकेयर इंडिया ने किडनी को स्वस्थ रखने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार चौथे वर्ष “वॉक फॉर हेल्थ, वॉक फॉर योर किडनीज़” वॉकथॉन का सफल आयोजन किया। यह आयोजन नेफ्रोकेयर इंडिया की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर किया गया, जिसमें स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर किडनी रोगों से बचाव का संदेश दिया गया।
इस वॉकथॉन में १,००० से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान किडनी को स्वस्थ रखने, ब्लड शुगर को नियंत्रित करने और हृदय को दुरुस्त रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम ३० मिनट तेज चलने के महत्व पर जोर दिया गया। वॉकथॉन की शुरुआत नेफ्रोकेयर से हुई और समापन सीडी पार्क में हुआ, जहां प्रतिभागियों के लिए चाय का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेफ्रोकेयर इंडिया के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. प्रतीम सेनगुप्ता ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस वॉकथॉन के चार वर्ष पूरे होना केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि प्रिवेंटिव और होलिस्टिक किडनी केयर के प्रति नेफ्रोकेयर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि रोज़ाना तेज़ चलने जैसी सरल आदतों से अधिकांश किडनी रोगों को रोका जा सकता है और जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, अभिनेत्री प्रियंका सरकार, पर्वतारोही पियाली बसाक, डीसीपी बिधाननगर अनीश सरकार और गोल्डन ट्यूलिप होटल के निदेशक आशीष मित्तल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
नेफ्रोकेयर इंडिया एक पेशेंट-सेंट्रिक अप्रोच के तहत काम करता है, जिसमें शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और ऊर्जा आयामों को ध्यान में रखते हुए एविडेंस-बेस्ड डायग्नोस्टिक्स और क्लिनिकल केयर को एकीकृत किया जाता है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement