न्यूयॉर्कः ईरान ने अगले हफ्ते वाशिंगटन डीसी में होने वाले फिफा वर्ल्ड कप २०२६ के ड्र का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इसका कारण है अमेरिका द्वारा ईरानी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को वीजा देने से इनकार किया जाना।
यह जानकारी ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इराना ने दी। ईरानी फुटबॉल फेडरेशन के प्रवक्ता अमीर महदी अलवी ने कहा कि “हमारे अधिकारी वीज़ा संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जो खेल की चिंताओं से बिल्कुल अलग हैं।”
अमेरिका ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है।
फुटबॉल महासंघ ने इस विषय पर फीफा से संपर्क किया है और जल्द समाधान की आशा जताई है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने जून में ईरान सहित १२ देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। इन्हीं में से एक हैती ने पिछले हफ्ते वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है।
अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेज़बानी में होने वाला फीफा वर्ल्ड कप २०२६ अगले वर्ष २२ जून से १९ जुलाई तक आयोजित होगा, जिसमें रिकॉर्ड ४८ टीमें हिस्सा लेंगी।









