बंगाल के राज्यपाल का बड़ा फैसला: ‘राजभवन’ का नाम अब ‘लोक भवन’

Kolkata-Raj-bhavan-(2)-1764404298697

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कोलकाता स्थित राजभवन का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ कर दिया है। उनका यह कदम चर्चा में है।
हाल ही में राज्यपाल ने बांग्लादेश सीमा का दौरा किया था और ट्रेन में आम यात्रियों की तरह सफर किया था। यात्रा के दौरान मिली एक शिक्षिका के अनुरोध पर उन्होंने स्कूल में अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की थी।
राज्यपाल बोस के अनुसार, यह नाम परिवर्तन इस उद्देश्य से किया गया है कि राजभवन को जन–केंद्रित और अधिक लोकाभिमुख छवि दी जा सके।

About Author

Advertisement