प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक पार्टी की ५ मेंबर वाली चेयरमैन काउंसिल में जेन जी लीडर भट्टाराई भी शामिल

IMG-20251123-WA0094

काठमांडू: प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक पार्टी जो पांच मेंबर वाली ‘चेयरमैन काउंसिल’ बनाने की तैयारी कर रही है, उसमें एक जेन जी लीडर भी शामिल होगा।
एक टॉप लीडर के मुताबिक, जेन जी लीडर ओजस्वी भट्टाराई भी चेयरमैन काउंसिल के मेंबर होंगे। उन्होंने कहा कि चेयरमैन काउंसिल में दुर्गा सोब, संतोष परियार, सुदान किरंती, जेनजी लीडर ओजस्वी भट्टाराई और मधेश से एक मेंबर शामिल होंगे।
भट्टाराई ६ साल से कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स लॉ की पढ़ाई, रिसर्च और टीचिंग कर रही हैं। जेन जी विद्रोह के बाद, वह जेन जी मूवमेंट अलायंस में शामिल हो गईं।
पार्टी लीडर्स के मुताबिक, भट्टाराई जेन जी विद्रोह के मैंडेट को डॉक्यूमेंट करने, उसका ड्राफ्ट बनाने और उसे आदरणीय प्राइम मिनिस्टर के सामने पेश करने में एक्टिव हैं।
टॉप लीडर ने बताया कि ‘प्रेसिडेंट काउंसिल’ बनाई जाएगी जिसमें दलितों, महिलाओं, मूल निवासियों, मधेसियों और पिछड़े इलाकों समेत सभी ग्रुप्स को रिप्रेजेंट किया जाएगा। यह प्रेसिडेंट काउंसिल पार्टी में एग्जीक्यूटिव रोल निभाएगी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement