संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जी२० देशों से वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने की अपील की

antonio_650_101316091645

जोहानिसबर्ग: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शुक्रवार को जोहानिसबर्ग पहुंचते ही जी२० देशों से दुनिया की चुनौतियों को कम करने और इसे शांतिपूर्ण मार्ग पर लाने के लिए जरूरी कदम उठाने का आह्वान किया।
गुतारेस ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अगले दो दिनों में जी२० के नेताओं के लिए मेरा सरल संदेश है: अब नेतृत्व एवं दृष्टिकोण का समय है।” उन्होंने बढ़ते सैन्य खर्च को विकास के संसाधनों पर बोझ बताते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के नाते जी२० देश मुश्किलों को कम करने और आर्थिक विकास के लाभ सभी तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
अफ्रीका में आयोजित यह पहला जी२० शिखर सम्मेलन दुनिया के सबसे गरीब देशों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए महत्वाकांक्षी एजेंडा लेकर शनिवार से शुरू होगा। सम्मेलन में वैश्विक असमानता कम करने, गरीब देशों को जलवायु आपदाओं से उबरने में सहायता देने, विदेशी ऋण कम करने, हरित ऊर्जा अपनाने और खनिज संसाधनों के सतत उपयोग जैसे विषय प्राथमिकता पर होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सम्मेलन में भाग लेने शुक्रवार को जोहानिसबर्ग पहुंचे और उन्होंने कहा कि वे वैश्विक मुद्दों पर विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की उम्मीद रखते हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement