काठमांडू: एनपीएल के आज के खेल में लुम्बिनी लायन्स ने चितवन को ६ विकेट से पराजित किया है। लुम्बिनी ने अपनी जीत से शुरुआत की है। लुम्बिनी ने १८.३ ओवर में ४ विकेट खोकर १४६ रन बनाए। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चितवन की टीम निर्धारित २० ओवर में ७ विकेट खोकर १४२ रन ही बना सकी।










