दुधौली: स्वर्णलक्ष्मी सहकारी धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिन्धुली के दुधौली निवासी ज्ञान बहादुर बम्जन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जिला पुलिस परिसर काठमांडू ला रही है।
जेन जी आन्दोलन के क्रम में वो जेल से फरार हो गया था। पुलिस ने जानकारी दी है कि बम्जन को सोह्रखुट्टे से गिरफ्तार किया गया है। वो कालीमाटी के स्वर्णलक्ष्मी सहकारी धोखाधड़ी के मामले को लेकर जेल में था।









