तालिबान ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका, वार्ता बिना नतीजे के खत्म

तुर्कि और कतर भी हैरान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच हुई शांति वार्ता किसी ठोस नतीजे पर पहुंचे बिना समाप्त हो गई है। दो दिनों तक चली इस वार्ता में ‘सीमा पार आतंकवाद’ और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के उग्रवादियों पर कार्रवाई जैसे मुद्दों पर कोई सहमति नहीं बन सकी।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के अनुसार, अफगानिस्तान ने अपनी भूमि से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हमलों को रोकने की लिखित प्रतिबद्धता देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, “वार्ता पूर्ण गतिरोध की स्थिति में पहुंच गई है और अब चौथे दौर की किसी बैठक का कार्यक्रम तय नहीं है।”
आसिफ ने तनाव कम करने के लिए तुर्किये और कतर द्वारा किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब केवल औपचारिक और लिखित समझौते को ही स्वीकार करेगा।
रक्षा मंत्री ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “अगर अफगान भूमि का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया गया या हमें उकसाया गया, तो पाकिस्तान भी करारा जवाब देगा। जब तक कोई हमला नहीं होगा, युद्धविराम जारी रहेगा।”

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement