भारत में दक्षिण अफ्रीकी टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा: कप्तान बावुमा का दावा

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भी भारत के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज आसान नहीं होगी। हालांकि, उनका मानना है कि मजबूत स्पिन आक्रमण की बदौलत उनकी टीम को २५ साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका मिलेगा।
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार वर्ष १९९९-२००० में दिवंगत हेन्सी क्रोन्ये की कप्तानी में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी। इस बार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसमें पहला मुकाबला १४ नवम्बर से कोलकाता में शुरू होगा।
बावुमा ने कहा,“दक्षिण अफ्रीका ने लंबे समय से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस बार हमारे पास बड़ा अवसर है। हम विश्व चैंपियन हैं, इसलिए सभी को हमसे उम्मीदें हैं। भारत में खेलना हमेशा कठिन होता है, वहाँ के युवा खिलाड़ी बेहतरीन हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट को ऊँचाई तक पहुँचाया और अब युवा खिलाड़ियों पर उनकी जगह भरने की जिम्मेदारी है। यह भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरी तैयारी के साथ आई है और उन्हें यहाँ की परिस्थितियों और चुनौतियों का पूरा अंदाज़ा है।
बावुमा का कहना है कि उनकी टीम भारतीय बल्लेबाज़ों की स्पिन के खिलाफ कमजोरी का फायदा उठाएगी। उन्होंने बताया कि “हमारी गेंदबाज़ी हमेशा से हमारी ताकत रही है, और इस बार हमारे पास शानदार स्पिन आक्रमण है।”
टीम में केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी और साइमन हार्मर जैसे अनुभवी स्पिनर शामिल हैं, जबकि जरूरत पड़ने पर ट्रिस्टन स्टब्स को भी स्पिन विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। बावुमा का विश्वास है कि यह संयोजन भारत में उनकी टीम को जीत की ओर ले जाएगा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement