काठमांडू: काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन शाह बार बार तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और गृहमंत्री रमेश लेखक पर कारवाई की मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने शुक्रवार की शाम सम्पादकों के साथ हुई मुलाकात में बताया कि बालेन ओली और लेखक पर कारवाई करने का दबाव दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि “बालेन को मैं बेटा कहती हूँ और वो मुझे दीदी कहता है। हमलोग कुछ कहते हैं तो वो मानता नहीं है। वो केवल इतना ही कहता है कि ओली और लेखक पर क्यों कारवाई नहीं कर रही हैं? हम कहते हैं कि कानून अनुसार कारवाई की जाएगी।”










