नयी दिल्ली: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर एक बार फिर सीमित ओवरों के क्रिकेट में वापसी की राह पर हैं। इंग्लैंड दौरे की शुरुआत में टेस्ट मैच खेलने के बाद अब उनका ध्यान २०२७ वनडे वर्ल्ड कप पर केंद्रित है।
३४ वर्षीय ठाकुर ने भारत के लिए अब तक ४७ वनडे, २५ टी२० इंटरनेशनल और १३ टेस्ट मैच खेले हैं।
एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “मैं लगातार मैच खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूँ। यही मेरे लिए सबसे ज़रूरी है। भारतीय टीम में वापसी के लिए मुझे मैच जिताने वाला प्रदर्शन करना होगा।”
दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर ठाकुर का कहना है कि “आठवें नंबर पर एक गेंदबाज़ ऑलराउंडर की जगह बन सकती है, और मैं उस स्थान के लिए पूरी तरह तैयार हूँ।”
उन्होंने आगे जोड़ा, “जब भी टीम को मेरी ज़रूरत होगी, मैं खेलने के लिए तैयार रहूँगा। अगर कल ही मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को कहा जाए, तो भी मैं पूरी तरह फिट और तैयार हूँ।”
फिलहाल ठाकुर रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं, जहाँ वे आगामी राउंड में राजस्थान के खिलाफ जयपुर में उतरेंगे। उनके साथ युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी इस मैच में खेलेंगे।










