काठमांडू: जेन जी युवा मिराज ढुंगाना ने नई पार्टी की घोषणा की है। ढुंगाना ने यह भी जानकारी दी कि वो कल (शनिवार) १ बजे काठमांडू के एभरेष्ट होटल में पत्रकार सम्मेलन करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम कुछ खास एजेंडे को ध्यान में रखकर पार्टी दर्ता करेंगे जिसमें प्रत्यक्ष कार्यकारी प्रधानमंत्री, विदेश में रह रहे नेपालियों को भी मत देने का अधिकार सुनिश्चित हो।
सामाजिक संजाल पर एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने बताया कि पार्टी गठन वार्ता समिति का गठन कर लिया गया है। ढुंगाना ने कहा है कि ‘देश गंभीर अवस्था में है। देश निकास की तलाश में है । इस अवस्था को देखते हुए हमने अपनी ही पार्टी खोलने का निर्णय लिया है।’











