बीरेंद्र बस्नेत ने पार्टी दर्ता के लिए दिया निवेदन

IMG-20251016-WA0095

काठमांडू: बुद्ध एयर के मालिक वीरेन्द्र बहादुर बस्नेत ने नयाँ पार्टी दर्ता के लिए निर्वाचन आयोग में निवेदन किया है। इस पार्टी का नाम गतिशील लोकतांत्रिक पार्टी है। इस पार्टी के अध्यक्ष में समाजशास्त्री दिनेश प्रसाईं है और महासचिव में पियुष प्रसाद कायस्थ है। इस पार्टी ने “सब मिलकर चलें, देश बचाएँ, देश बनाएँ” नारे के साथ निवेदन दिया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement