आईसीसी टी-२० विश्वकप चयन: सुपर सिक्स के पहले मैच में आज मुकाबला नेपाल और यूएई बीच

IMG-20251012-WA0106

काठमांडू: आईसीसी टी-२० विश्वकप एशिया ईस्ट पैसिफिक चयन अन्तर्गत सुपर सिक्स के पहले खेल में आज (रविवार) चिर प्रतिद्वन्द्वी नेपाल और यूएई बीच मुकाबला होगा।
ओमान के ऑल एमिरेट क्रिकेट मैदान में होने जा रहा यह मैच नेपाली समय अनुसार दिन के सवा ४ बजे शुरु होगा।
आज का खेल नेपाल और यूएई दोनों के लिए ही अति महत्त्वपूर्ण है। सुपर सिक्स के शीर्ष ३ में जो टीम आएगी वही अगले वर्ष होने जा रहे विश्वकप में अपना स्थान बना पाएगी।
नेपाल आज के मैच में यूएई को हराकर विश्व कप में खेलने की अपनी संभावनाओं को और मजबूत करना चाहता है।
सुपर सिक्स में नेपाल और यूएई सहित ओमान का भी २ अंक है। सुपर सिक्स के अंक तालिका में नेपाल नेट रन रेट में आगे है।
नेपाल समूह बी के विजेता के रूप में सुपर सिक्स में पहुँचा है। इसी तरह यूएई समूह ए के विजेता के रूप में सुपर सिक्स खेलने के लिए तैयार है।
समूह चरण में नेपाल ने अपने पहले खेल में कुवेत को ५८ रन से तथा जापान को ५ विकेट से पराजित किया था। सुपर सिक्स में नेपाल यूएई सहित, ओमान, कतार और सामोया के साथ होगा।
जापान को समूह चरण में ही हराने के कारण नेपाल सुपर सिक्स में जापान के साथ नहीं खेलेगा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement