दुर्गापूजा की धूम: महाषष्ठी पर उमड़ी श्रद्धा और उल्लास

1728463944_Photo_(35)

कोलकाता: बंगाल की सांस्कृतिक आत्मा में रची-बसी दुर्गापूजा का उल्लास महाषष्ठी से ही चरम पर पहुंच गया है। राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में भव्य पंडालों की सजावट और मां दुर्गा की अलौकिक प्रतिमाओं को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति देखते ही बनती है।
महाषष्ठी के अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मां दुर्गा से सबके मंगल की कामना की। उन्होंने कहा, “अंधकार की कोई भी ताकत, आस्था और एकता की चमक को कभी कम नहीं कर सकती।”


सोशल मीडिया पर लिखते हुए उन्होंने कहा कि मां दुर्गा का प्रथम आह्वान बंगाल को आनंद और श्रद्धा से भर देता है। षष्ठी का दिन हर घर और हृदय को पारंपरिक भावनाओं से गूंजा देता है, जब भक्तगण मां का स्वागत करते हैं। यह पावन शुरुआत हर घर में शांति, शक्ति और असीम आशा लेकर आए— ऐसी प्रार्थना अभिषेक बनर्जी ने की।
पूरे राज्य में पंडालों में उमड़ती भीड़, पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्तों का उमंग इस बार की दुर्गापूजा को और भी खास बना रहा है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement