कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को निर्विरोध बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का अध्यक्ष चुना गया है। छह साल बाद गांगुली की सीएबी में वापसी हुई है। वह २०१५ से २०१९ तक सीएबी अध्यक्ष रह चुके हैं और इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष पद भी संभाला था।
उनकी अगुवाई में पूरा पैनल निर्विरोध चुना गया, जिसमें बबलू कोलाय (सचिव), मदन मोहन घोष (संयुक्त सचिव), संजय दास (कोषाध्यक्ष) और अनु दत्त (उपाध्यक्ष) शामिल हैं।
गांगुली ने अध्यक्ष बनने के बाद ईडन गार्डन्स की क्षमता को एक लाख तक बढ़ाने की योजना पर जोर दिया। साथ ही उनकी प्राथमिकता अगले साल होने वाले टी२० वर्ल्ड कप के महत्वपूर्ण मैचों की मेजबानी हासिल करना है।