ईटानगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जीएसटी में आज से लागू हुए सुधार पर बात की। उन्होंने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव देश भर में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने राजधानी ईटानगर के इंदिरा गांधी पार्क में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अरुणाचल प्रदेश उगते सूर्य की धरती के साथ देशभक्ति की उमंग की धरती भी है। जैसे तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसे ही अरुणाचल का पहला रंग भी केसरिया है। यहां का हर व्यक्ति शौर्य और शांति का प्रतीक है।”
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि २०१४ से पहले अरुणाचल प्रदेश को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सोचती थी कि क्योंकि यहां दो ही लोकसभा सीटें हैं, तो क्यों ध्यान दिया जाए। इस सोच से पूरे नॉर्थ ईस्ट का में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया, तब मैंने देश को ऐसी सोच से मुक्त करने का संकल्प लिया। हमारी प्रेरणा नेशन फर्स्ट की भावना है, वोटों या सीटों की संख्या नहीं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र के पहले दिन अरुणाचल प्रदेश को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर-पूर्व को देश के विकास का केंद्र बना दिया है।
छुए लड़की के पैर:
इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक महिला के पावों को छूकर उनका आशीर्वाद स्वीकार किया। यह भारतीय परंपरा में एक बहुत ही सम्मानजनक और शुभ संकेत माना जाता है, जिसे समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्व दिया जाता है। दरअसल, महिला एक डॉक्टर है, जिन्होंने पीएम को ग्रेट हॉर्नबिल की उड़ान भरती प्रतिकृति और अरुणाचल प्रदेश के ऑर्किड्स पर आधारित एक विशेष पुस्तिका भी भेंट की थी।