नवरात्री से पहले खुशखबरी: रसोई से लेकर गाड़ियों तक आज से सस्ते

Screenshot_20250904_154345_Chrome

रसोईघर के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयाँ, मेडिकल उपकरण और वाहन तक लगभग ३७५ वस्तुएँ आज यानी २२ सितंबर से सस्ती हो जाएंगी। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती आज से लागू हो गई है।
जीएसटी परिषद ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए २२ सितंबर से दो स्लैब लागू किए हैं – अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं पर ५% और १८% कर लगेगा। विलासिता की वस्तुओं पर 40% कर रहेगा।
सरकार ने दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर कर घटाकर ५% किया है, जिससे आम आदमी को दवाइयाँ सस्ती मिलेंगी। सीमेंट पर कर २८% से घटाकर १८% किया गया है।
वाहन खरीदारों को सबसे बड़ा लाभ मिलेगा। मारुति, टाटा, हुंदै, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज और अन्य कंपनियों ने अपनी कीमतों में लाखों रुपये तक कटौती की घोषणा की है।
सामान्य उपयोग की चीजें जैसे घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, केचप, कॉफी और आइसक्रीम के साथ टीवी, एसी और वॉशिंग मशीन भी सस्ते होंगे। स्वास्थ्य क्लब, सैलून, योग और फिटनेस जैसी सेवाओं पर भी कर घटकर ५% हो गया है।
आज से नवरात्रि के शुभ अवसर पर यह राहत आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो रही है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement