जीएसटी कटौती का पूरा फायदा उपभोक्ताओं को देगी ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़

IMG-20250920-WA0116

भारत की अग्रणी ऊर्जा समाधान कंपनी ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने घोषणा की है कि यह हाल ही में घोषित जीएसटी कटौती का पूरा लाभ अपने उपभोक्ताओं को देगी। यह कटौती २२ सितम्बर २०२५ से लागू होगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में ३ सितम्बर २०२५ को जीएसटी काउंसिल की ५६वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया था। ल्युमिनस के सीईओ प्रीति बजाज ने कहा, “जीएसटी में कटौती भारत की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा को गति देने का ऐतिहासिक कदम है। हमारे सोलर और पावर बैकअप समाधान अब और भी अधिक किफायती और सुलभ होंगे।”
कंपनी के सोलर सोल्युशन्स और पावर बैकअप उत्पादों पर जीएसटी १२% से घटाकर ५% और २८% से घटाकर १८% कर दिया गया है। उपभोक्ता २२ सितम्बर २०२५ से संशोधित कीमतों के लिए कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement