काठमांडू: नेकपा माओवादी केन्द्र ने वर्तमान केन्द्रीय समिति को भंग करने का प्रस्ताव रखा है। आज (रविवार) पार्टी कार्यालय पेरिसडाँडा में जारी पदाधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष प्रचण्ड ने केन्द्रीय समिति भंग करने का प्रस्ताव दिया है। इसी तरह प्रचण्ड ने आगामी मंसिर में विशेष महाधिवेशन करने का भी प्रस्ताव रखा है।
इसी तरह एक सप्ताह के भीतर केन्द्रीय समिति की बैठक बुलाकर विशेष महाधिवेशन आयोजक कमिटी गठन करने का भी प्रस्ताव दिया गया है।