शहीद गोल्ड कप: सेमीफ़ाइनल में पहुँचा यूनाइटेड खरसांग फुटबॉल क्लब

IMG-20250917-WA0091

कालेबुंग: यूनाइटेड वेटरन्स क्लब, कालेबुंग के तत्वावधान में आयोजित शहीद गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में यूनाइटेड खरसांग फुटबॉल क्लब (यूकेएफसी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है।
मंगलवार को मेला ग्राउंड में खेले गए चौथे और अंतिम क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में यूकेएफसी ने खिदिरपुर उत्सव (कोलकाता) को २–० से हराया। विजेता टीम के लिए छठे मिनट में चिराग भुजेल और २६वें मिनट में बीरेन प्रधान ने गोल दागे। टीम के राज राउत को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ घोषित किया गया।
इस जीत के साथ सेमीफ़ाइनल लाइन-अप भी तय हो गया है। १८ सितम्बर को पहला सेमीफ़ाइनल यूकेएफसी और ब्रदरहूड एफसी (गांगटोक, सिक्किम) के बीच खेला जाएगा। वहीं १९ सितम्बर को दूसरा सेमीफ़ाइनल जॉर्जियन एफसी और सिंगलिंग स्पोर्टिंग क्लब (सिक्किम) के बीच होगा।


फ़ाइनल मुकाबला २१ सितम्बर को खेला जाएगा। आयोजकों ने जानकारी दी कि विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफ़ी के साथ ८ लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफ़ी के साथ ५ लाख रुपये का इनाम मिलेगा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement