स्पीड स्केटिंग में आनंदकुमार का ऐतिहासिक स्वर्ण पदक, भारत की पहली विश्व चैंपियनशिप जीत

IMG-20250916-WA0102

नई दिल्ली: भारत ने स्पीड स्केटिंग में पहली बार विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
चीन के बेइदाइहे में जारी स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप २०२५ में भारत के २२ वर्षीय स्केटर आनंदकुमार वेलकुमार ने सीनियर पुरुषों की १,००० मीटर स्प्रिंट रेस में १:२४.९२४ मिनट का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह भारत का इस प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक है।
इससे पहले आनंदकुमार ने ५०० मीटर स्प्रिंट में ४३.०७२ सेकंड में दूरी पूरी कर कांस्य पदक जीता था। इस तरह उन्होंने भारत को पहला सीनियर विश्व चैंपियनशिप पदक दिलाने के साथ ही अब स्वर्ण पदक भी जीतकर दोहरी सफलता हासिल की।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि भारत सिर्फ क्रिकेट या बैडमिंटन ही नहीं, बल्कि स्पीड स्केटिंग जैसे चुनौतीपूर्ण खेलों में भी विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम है।
साथ ही, जूनियर वर्ग में भारत के युवा स्केटर कृष शर्मा ने १,००० मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीतकर इस खेल में भारत के उज्जवल भविष्य की झलक दिखाई।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement