नेपाल मे जेन–जी आंदोलन में निधन को शहीद घोषित, १ आश्विन को शोक दिवस

IMG-20250915-WA0159

काठमांडू: नेपाल सरकार ने जेन–जी आंदोलन में निधन हुए व्यक्तियों को शहीद घोषित करने का निर्णय लिया है। उन्हें राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके अलावा, उनकी स्मृति में १ आश्विन को शोक दिवस मनाया जाएगा।
गृह मंत्री ओमप्रकाश अर्याल ने सोमवार शाम को मंत्रिपरिषद के निर्णय की जानकारी दी। मंत्रिपरिषद ने मृतक परिवार को १५ लाख रुपैयाँ देने का निर्णय भी लिया है।
साथ ही, भाद्र २३ और २४ के घटनाओं की जांच के लिए उच्च स्तरीय न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा। मृतकों के सम्मान में जेन–जी स्मारक बनाने का निर्णय भी लिया गया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement