इनकम टैक्स क्लब, पश्चिम बंगाल ने वंचित बच्चों और विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए बढ़ाया हाथ

IMG-20250915-WA0102

कोलकाता: समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इनकम टैक्स स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब, पश्चिम बंगाल ने अपनी ८१वीं वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव के मौके पर दो स्वैच्छिक संगठनों को आर्थिक सहायता प्रदान की।
यह सहायता दमदम स्थित निहारकना रिहैबिलिटेशन सेंटर की निदेशिका कांत चक्रवर्ती और केस्टोपुर रवींद्रपल्ली संवेदन के निदेशक समीत साहा को दी गई। दोनों संस्थाएं सड़क पर पल रहे बच्चों की शिक्षा और पुनर्वास तथा विशेष रूप से सक्षम बच्चों के जीवन को अवसरों से जोड़ने का काम कर रही हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन इनकम टैक्स विभाग, पश्चिम बंगाल व सिक्किम क्षेत्र की प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर और क्लब की मुख्य संरक्षक सुरभि वर्मा गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर किया। क्लब अध्यक्ष विक्रांत पाल सिंह ने सहायता राशि सौंपी।
सांस्कृतिक शाम में बॉलीवुड गायक पलक मुच्छल और पलाश मुच्छल ने भी प्रस्तुति दी।
सुरभि वर्मा गर्ग का कहना था कि “यह आयोजन समाज के प्रति समर्पण और संघर्ष का सम्मान है।”

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement