बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी का पूर्णिया दौरा, ३६ हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

bihar-news_ea120e7751dee41840144b28a8496f1b

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे और ३६ हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री पूर्णिया के नवनिर्मित हवाई अड्डे के टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जिससे उत्तर बिहार की हवाई संपर्क की पुरानी मांग पूरी होगी। इसी अवसर पर वह राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ भी करेंगे। देश के मखाना उत्पादन में बिहार की हिस्सेदारी लगभग ९० प्रतिशत है।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मखाना और बिहार का गहरा रिश्ता है। राष्ट्रीय मखाना बोर्ड से हमारे किसान भाइयों-बहनों को लाभ मिलेगा।”
मोदी भागलपुर के पीरपैंती में २५ हजार करोड़ रुपये के निवेश वाली ८०० मेगावाट क्षमता की तीन ताप विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह २,६८० करोड़ की कोसी–मेची अंतरराज्यीय नदी जोड़ परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत अत्याधुनिक वीर्य केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी) के लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपी जाएंगी। साथ ही दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत ५०० करोड़ रुपये की सामुदायिक निवेश निधि का वितरण किया जाएगा।
पूर्णिया दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement