काठमांडू: नेपाल के अन्तरिम सरकार के नेतृत्व के लिए जेन जी युवाओं से प्रस्तावित पूर्व प्रधानन्यायाधीश सुशीला कार्की ने कहा है कि राष्ट्रीय हित के लिए काम करने को तैयार हूँ। उन्होंने बताया कि नेपाली युवाओं ने यदि मुझपर विश्वास किया है तो इस विश्वास प्रति विनम्रता महसूस कर रही हूँ। उन्होंने अपनी यह प्रतिक्रिया एक भारतीय टेलीविजन चैनल में रखी है। उन्होंने कहा कि, ‘जेन–जी समूह ने छोटे अवधि के मुझे सरकार का नेतृत्व करने को कह रही है। मुझपर विश्वास कर रही है तो मैं राष्ट्रीय हित के लिए काम करने को तैयार हूँ।