कालेबुंग: यूनाइटेड वेटरन्स क्लब, कालेबुंग की मेज़बानी में चल रहे शहीद गोल्ड कप फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है।
रविवार को मेला ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने मणिपुर की सदर हिल्स एफसी को १-० से हराया। मैच का एकमात्र और निर्णायक गोल दसवें मिनट में सौभिक कर ने पेनल्टी से किया।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में नेपाल, सिक्किम, मणिपुर, भूटान, बोडोलैंड (असम), झारखंड, कोलकाता और नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे समेत १६ अग्रणी टीमें हिस्सा ले रही हैं।

फ़ाइनल मुकाबला २१ सितम्बर को होगा। विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफ़ी के साथ आठ लाख रुपये और उपविजेता को पाँच लाख रुपये की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। यह जानकारी टूर्नामेंट के फ़ुटबॉल चीफ़ कोऑर्डिनेटर राजू ग्याबाक ने दी।