न्यूयॉर्क: टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच का २५वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया।
यूएस ओपन पुरुष एकल के सेमिफाइनल में उन्हें स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज के हाथों हार झेलनी पड़ी।
अल्काराज ने जोकोविच को सीधे सेटों में ६-४, ७-६ (४), ६-२ से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
करीब ढाई घंटे चले इस मैच में अल्काराज ने शुरुआत से ही बढ़त बनाकर रखी।
दूसरे सेट में जोकोविच ने ३-० की बढ़त ली, लेकिन अल्काराज ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर किया और टाईब्रेकर में जीत दर्ज की।
तीसरे सेट में अल्काराज ने सर्बियाई दिग्गज को कोई मौका नहीं दिया और मुकाबला अपने नाम किया।

अब फाइनल में अल्काराज का सामना विश्व नंबर एक यानिक सिनर से होगा। सिनर ने एक अन्य सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स ऑगर एलियासिमे को ६-१, ३-६, ६-३, ६-४ से मात दी।
मुकाबले के बाद जोकोविच ने संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, “मैं अगले साल भी ग्रैंड स्लैम खेलना चाहता हूं। यह फैसला टीम के साथ चर्चा के बाद होगा, लेकिन ग्रैंड स्लैम हमेशा खास रहते हैं।”