माइक टायसन और फ्लॉयड मेवेदर के बीच २०२६ में ऐतिहासिक बॉक्सिंग मुकाबला तय

IMG-20250906-WA0059

न्यूयॉर्क: बॉक्सिंग की दुनिया में एक बेहद चर्चित और ऐतिहासिक मुकाबले की घोषणा हुई है। दिग्गज हेवीवेट चैंपियन माइक टायसन (५९ वर्ष) और अजेय रिकॉर्डधारी फ्लॉयड मेवेदर (४८ वर्ष) आमने-सामने होने जा रहे हैं।
प्रमोटर सीएसआई स्पोर्ट्स के अनुसार, यह प्रदर्शनी फाइट २०२६ की वसंत ऋतु में होगी, हालांकि तारीख और स्थान का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
टायसन ने अपने करियर में ५० जीत और ७ हार दर्ज की हैं, जिनमें से ४४ नॉकआउट के जरिये आए। वे आखिरी बार नवंबर २०२४ में यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल से भिड़े थे, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
उधर, मेवेदर ने अपने करियर में ५०-० का अजेय रिकॉर्ड बनाया और पांच अलग-अलग वेट कैटेगरी में खिताब जीते। २०१७ में रिटायर होने के बाद भी वे कई प्रदर्शनी मुकाबलों में उतरे, जिनमें से अगस्त २०२४ में जन गटी के खिलाफ जीत शामिल है।
फाइट को लेकर टायसन ने कहा, “मुझे शुरुआत में यह असंभव लगा, लेकिन जब मेवेदर ने हामी भरे, तब मैंने भी हामी भरे। यह मुकाबला ऐसा होगा, जिसकी कल्पना दुनिया ने नहीं की होगी।”
वहीं मेवेदर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे सिर्फ ईश्वर से डर है, किसी इंसान से नहीं। आओ, शुरू करें।”
यह फाइट सिर्फ प्रदर्शनी भर नहीं, बल्कि बॉक्सिंग की दुनिया के लिए एक नया मोड़ साबित होने की उम्मीद है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement