काठमांडू: सोशल नेटवर्क टिकटॉक पर अवैध हथियार प्रदर्शन करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने वाले में मुस्ताङ जिला वारागुङ मुक्तिनाथ क्षेत्र गांवपालिका–१ घर वाले २१ वर्षीय कर्म सांपो ठकुरी हैं।
काठमांडू के स्वयम्भू में रह रहे उन्हें जिला पुलिस परिसर काठमांडू और पुलिस वृत्त लैनचौर से भेजी गई टोली ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने टिकटॉक पर हरनेट जैसा दिखने वाला हथियार प्रदर्शन किया था, परिसर के एसपी तथा प्रवक्ता अपील राज बोहरा ने बताया। ठमेल के एक होटल में उन्होंने हथियार छिपाकर रखा है, ऐसी सूचना के आधार पर गई टोली ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
हथियार सहित गिरफ्तार किए गए उनके खिलाफ काठमांडू जिला अदालत से हथियार तथा खरखजना के अपराध में ५ दिन का म्याद लेकर अनुसंधान आगे बढ़ाया गया है।