मगरजोङ चायबारी कल, ५ सितंबर से संचालन में आएगी

IMG-20250904-WA0120

सिलगुढी: सुकेपोखरी खंड के अंतर्गत आने वाली बंद मगरजोङ चायबारी कल, ५ सितंबर से पुनः संचालन में आने वाली है। दो साल से बंद इस चायबारी को आज सिलगढ़ी के डागापुर स्थित श्रमिक भवन में आयोजित सभा में खोलने का निर्णय लिया गया।
सभामा पहाड़ी क्षेत्र के राजनीतिक दलों के श्रमिक संगठन जैसे भागोप्रमो, गोजमुमो, गोरामुमो, आइजीजेएफ, तृणामूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन, मगरजोङ चायबारी के श्रमिक एवं कर्मचारी वर्ग, मालिक वर्ग और डीएलसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


सभामा निर्णय लिया गया कि चायबारी कल से संचालन में आएगी और इसके साथ ही २२ सितंबर २०२५ तक २०२३ साल का बोनस वितरित किया जाएगा। इस पहल के लिए भागोप्रमो श्रमिक संगठन के अध्यक्ष जेबी तामाङ और मगरजोङ चायबारी के निवासी जीटीए प्रमुख अनित थापा एवं सभी राजनीतिक दलों के श्रमिक संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किए।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement