नई दिल्ली: १५ जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपना १८ दिवसीय मिशन पूरा करके पृथ्वी पर लौटे थे शुभांशु शुक्ला। रविवार सुबह अमेरिका से भारत लौटे वे। इससे पहले, शुभांशु ने विमान में बैठे-बैठे इंस्टाग्राम पर एक संदेश लिखकर अपनी विभिन्न भावनाएँ साझा कीं। उनका परिवार भी उन्हें घर वापस देखकर खुश है।










