शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले के विरोध में प्रदर्शन

IMG-20250806-WA0092

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के काेचबिहार में राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए हमले के विरोध में भाजपा ने सिलीगुड़ी में टायर जलाए। यह विरोध प्रदर्शन बुधवार को सिलीगुड़ी से जुड़े फूलबाड़ी बटालियन मोड़ पर किया गया।
इसका नेतृत्व डाबग्राम-फूलबाड़ी विधायक शिखा चटर्जी ने किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा समर्थकों ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा की गिरफ्तारी की भी मांग की। प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर यातायात जाम हो गया। घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा और सड़क को खुलवाया।
डाबग्राम-फूलबाड़ी विधायक शिखा चटर्जी ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला कोलकाता स्थित नेतृत्व का काम है। पुलिस की मौजूदगी में शुभेंदु की कार का शीशा तोड़ा गया। यह हमला उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा की मौजूदगी में हुआ। भाजपा ने उदयन गुहा की गिरफ्तारी की मांग की है।
गौरतलब है कि कूचबिहार में भाजपा विधायकों पर हुए हमले को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को काेचबिहार के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी। काेचबिहार के खगराबाड़ी चौपट्टी में उनका काफिला पहुँचते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इस दौरान वापस जाओ के नारे भी लगे। शुभेंदु की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया। हमले के विरोध में राज्य भर में भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement