ट्रम्प ने भारत पर लगाया२५ प्रतिशत कर

IMG-20250730-WA0130

न्यूयोर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर २५ प्रतिशत कर लगाने का घोषणा किया।
सामाजिक सञ्जाल के एक विज्ञप्ति मे ट्रम्प ने अगस्ट १ से भारत से आने सामान पर अमेरिका ने २५ प्रतिशत कर लगाने का घोषणा किया।
ट्रम्प ने कहा, “भारत हामारा मित्र है, पर हमने उच्चे कर के कारण उनसे व्यापार घटाया है”
यद्यपि, दाेनाें देशबीच व्यापार सम्झौता को लेकर वार्ता हाे रही है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement